भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के समन्वय पोर्टल में ऐसे क्यूल बैंक अकाउंट जिसका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिए उपयोग में लाया गया है की जानकारी समन्वय पोर्टल में प्रदर्शित होता है। पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में खोले गए क्यूल अकाउंट का जांच कर कार्यवाही की जाती है। ऐसे ही क्यूल खाता के धारकों के समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार बंधन बैंक शाखा डोंगरगढ़ में खुले 32 विभिन्न क्यूल बैंक खातों में दिनांक 25.07.2023 से 15.11.2023 तक साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि 1004277/- रु. जमा होना पाया गया जिस पर दिनांक 15.09.2023 को थाना डोंगरगढ़ में अप. क्र. 360/2023 धारा 420, 153(क), 153(ख) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्यूल अकाउंट के विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम द्वारा प्रकरण के विवेचना हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान आज दिनांक 28.11.2023 को 36 क्यूल उपेंद्र कुमार शाह को दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसके पूर्व दिनांक- 18.11.2023 को 30 क्यूल अकाउंट खाताधारक 01. मनू यादव, 02. सिराजुद्दीन खान, 03. आर्यन नामदेव, 04. सोहेल खान, 05. चिरवन सेन, 06. रवि झीमर, 07. सचिन मेश्राम, एवं 08. प्रियांशु जंगेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण में अकाउंट खाताधारक 01. लक्ष्मण निषाद, 02. देवनारायण सोलंकी, 03. अजय अम्बादे, 04. लोकेश गावरानी, 05. चेतन धुर्वे एवं 06. आयुष सहारे का पता तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
