नारायणपुर की बेटी सविता यादव को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में नारायणपुर जिले का भी मान बढ़ा। पीएम श्री पोर्टा केविन आवासीय विद्यालय में पदस्थ प्रधानाध्यापिका सुश्री सविता यादव को वर्ष 2024 के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होते हैं और वे समाज को जिम्मेदार नागरिक देने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और शिक्षक राष्ट्र निर्माण की नींव हैं।

सुश्री यादव को यह सम्मान विद्यालय और बच्चों के प्रति उनकी समर्पित भावना, नवाचार और रचनात्मक कार्यों के लिए दिया गया है। वे बच्चों को केवल पढ़ाना ही नहीं बल्कि अच्छा जीवन जीना, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करना भी सिखाती हैं। छोटे बच्चों को मातृभाषा और शैक्षणिक सहायक सामग्री (TLM) के माध्यम से रोचक गतिविधियों से जोड़कर पढ़ाना उनका विशेष योगदान रहा है।

उनके प्रयासों से विद्यालय के बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सुश्री यादव का मानना है कि शिक्षक का कर्तव्य केवल ज्ञान देना ही नहीं बल्कि जीवन मूल्यों का संचार करना भी है।

समारोह में प्रदेशभर के 64 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें सूरजपुर, कबीरधाम, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और रायगढ़ के चार शिक्षकों को विशेष स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राज्यपाल की धर्मपत्नी रानी डेका काकोटी, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और शिक्षाविद उपस्थित थे।

नारायणपुर जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि सुश्री सविता यादव जैसी शिक्षिका ने राज्य स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है और जिले का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *