अंजोरा पुलिस ने मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पिता-पुत्र सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक अन्य फरार है।
अंजोरा पुलिस ने मंत्रालय में नौकरी के नाम पर 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। पिता-पुत्र समेत दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार है। आरोपियों ने चपरासी के लिए 2.5 लाख और बाबू के लिए 4 लाख रुपये मांगे थे। अब तक 12 लोगों से ठगी की जानकारी मिली है। धोखाधड़ी की रकम से आरोपियों ने 12 लाख का प्लॉट भी खरीदा था। अंजोरा चौकी प्रभारी संतोष कुमार साहू और उनकी टीम की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही।
मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से की गई ठगी, ठगने वाले पिता-पुत्र चढ़े अंजोरा पुलिस के हत्थे
