रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग: डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन से 47 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बेबीलोन टावर के तीसरे माले पर अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद पूरे टावर में अफ़रातफ़री मच गई। देखते ही देखते घना धुआं फैल गया और बिल्डिंग के अलग-अलग हिस्सों में 47 लोग फंस गए।

हालात इतने गंभीर थे कि शीशे की इस बहुमंजिला इमारत में धुआं बाहर निकल ही नहीं पा रहा था। मौके पर पहुंचे कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि स्थिति बेहद ख़तरनाक थी। कई जगह शीशे और दीवार तोड़कर धुएं को बाहर निकाला गया, ताकि लोग दम घुटने से बच सकें।

रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व एसडीएम कुमार चौबे ने किया, जो प्रशासनिक टीम और SDRF जवानों के साथ खुद बिल्डिंग के अंदर पहुंचे। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

खास बात यह रही कि टावर के ए विंग के टॉप फ्लोर पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में बैठे लोग सबसे ज़्यादा फंस गए थे। वहीं बी विंग में बने दफ्तरों से भी कई लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा। जिला प्रशासन, नगर निगम और SDRF की त्वरित कार्रवाई की वजह से किसी की जान नहीं गई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *